रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जूनियर हाईस्कूल पयागपुर के मैदान में 57 लोकसभा प्रत्याशी करन भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हमारे देश में कोई पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देने लगता है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पूरी तरह से रास्ते पर ला दिया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आपका आरक्षण मुसलमानों को देने की मंसूबे बना रही है,उनके इस मंसूबे को सफल नही होने देना है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें भगवान राम का द्रोही करार दिया।उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को गलत बताने वाले ये राम द्रोही हिंदुस्तान में राजनीति करने के हकदार नही।योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए में सबको आवास, उज्ज्वला योजना, हर घर शौचालय दिए जाने की बात कही।उन्होंने अबकी बार फिर मोदी सरकार व अबकी बार चार सौ पार के नारे को बुलंद करते हुए युवा प्रत्याशी करन भूषण सिंह को प्रचंड जीत के साथ विजय दिलाने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में देश विकास के रास्ते पर चल रहा है इसको हम और हम हमारे आने वाली पीढ़ी भी देखेगी सभी लोग करन भूषण के साथ भाजपा के हाथों को मजबूत करें। सीएम ने कहा की विकास को बढ़ावा देने वाली भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली और आतंकवाद पर अंकुश करने वाली पार्टी को अपना मत व समर्थन दें।
दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री का विधायक सुभाष त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक कटरा बावन सिंह, तरबगंज से प्रेम नरायन पाण्डेय, करनैलगंज विधायक अजय प्रताप सिंह। बहराइच सदर की अनुपमा जायसवाल, राम निवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य डा0प्रज्ञा त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी इकबाल बहादुर तिवारी, जिलाध्यक्ष गोण्डा अमर किशोर कश्यप, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, सुनील सिंह, दीपक सत्या,संजय कैराती, ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, राकेश पाण्डेय,समय प्रसाद मिश्र, निशंक त्रिपाठी, राजा जयेंद्र विक्रम सिंह, यशुवेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
*सांसद बृजभूषण की नामौजूदगी रही लोगो मे चर्चा का विषय*
लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों सहित दोनो जिलाध्यक्ष की मौजूदगी के साथ गुलजार रहे मंच पर वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गैरमौजूदगी लोगों में चर्चा का विषय रही।
प्रत्याशी करन भूषण ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी को अपने पिता सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मित्र बताया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






