रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा बाबागंज के पुरानी बाजार नावन मोहल्ला में नाली का निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी है। इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद मोहल्ले में जल जमाव से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है। ग्राम प्रधान की पहल पर कस्बा के पुरानी बाजार नावन मोहल्ला में नाली का निर्माण हो रहा है, बीते एक सप्ताह से ग्राम प्रधान द्वारा नाली निर्माण का कार्य शुरू किए जाने से मोहल्ला वासियों में खुशी की लहर है। लोग इस बात से खुश हो रहे हैं कि, काफी दिनों से सड़क पर बहने वाली नाली के पानी से छुटकारा मिलेगा। आपको बता दें ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाजी मो0 अनवर से नाली निर्माण कराने की मांग की थी। उन्होंने जनता की मांग एवं सड़क पर बहते गंदे पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल ग्राम पंचायत की विकास निधि, राशि से नाली निर्माण का शुभारंभ करा दिया गया है। इसके बनने से मोहल्ले वासियों को चारों तरफ जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी। प्रधान प्रतिनिधि हाजी मो0 अनवर ने बताया कि लंबे समय से कुछ विकास कार्य लंबित पड़े हुए थे, ग्राम पंचायत की प्रमुख समस्या को दूर करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। जल्द ही इस नाली का निर्माण पूरा हो जाएगा, और लोगों को जल जमाव से राहत मिलेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






