रिपोर्ट : रियाज अहमद
मिहींपुरवा बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे से 26 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रविवार 30 जून को अमरनाथ धाम बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। यह जानकारी देते हुए मिहींपुरवा बाजार के सेवादार पवन कुमार पोरवाल ने बताया कि यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित की गई। पहली बार यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को बाबा अमरनाथ धाम की यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। दस दिवसीय यात्रा में श्रद्धालुओं को खाने-पीने, कपड़ों, दवा सहित यात्रा के दौरान उपयोग में आने वाली अन्य जरूरी चीजों के विषय में बताया गया। मिहींपुरवा बाजार पवन कुमार पोरवाल के घर पर बाबा अमरनाथ की पूजा अर्चना के साथ बैठक की शुरुआत हुई। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, रवि प्रकाश पोरवाल, रूपक पोरवाल, हिमांशु पोरवाल, अशोक मौर्य, हरिशंकर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मोहन पोरवाल, सुरेंद्र गुप्ता, कमलेश, हरिओम, शैलेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, शुभम गुप्ता, आदित्य कुमार, धनीराम, पवन कुमार कश्यप, सौरभ पोरवाल, विनय कुमार, सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






