रिपोर्ट ,,,रियाज अहमद
बहराइच। दुपहिया वाहन चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। बेखौफ चोर आए दिन कहीं न कहीं से बाइक चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनको पकड़ने में विफल साबित हो रही है। पुलिस पुरानी बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा कर पाती, इससे पहले ही फिर से एक बाइक चोरी हो गई। मटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चौराहा निकट लक्ष्मनपुर गाँव स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर गायब कर दी गई। इस मामले में नानपारा थाना कोतवाली के अशर्फ़ा बंजरिया निवासी सादिक अली ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र स्थानीय पुलिस को दिया है। पीड़ित ने बताया कि, वह बीते रात्रि अपनी बाइक रजिo सo यूपी 40 एसी 0353 हीरो पैसन प्रो, से गाँव निवासी एक रिश्तेदार की बारात में ग्राम लक्ष्मन पुर गाँव को आया हुआ था। इस दौरान अपनी बाइक टेंट के समीप सड़क किनारे खड़ा कर समारोह में शामिल होने गए। जब देर रात्रि वापस आया तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। इस सम्बंध में जब थाना प्रभारी मटेरा से जरिये फोन बात की गयी तो उन्होंने ने बताया कि अभी कोई तहरीर इस तरह नही मिली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






