सूचना पाकर पहुँची पुलिस, जांच में जुटी
पैगाम ए दिल बहारइच
रिपोर्ट : रियाज अहमद
मिहींपुरवा बहराइच। थाना मोतीपुर के ग्राम झाला में गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे गोला बनाकर छत के ऊपर गोलों सुखा रहे निसार उर्फ भुट्टो पुत्र जब्बार की छत पर अचानक गोला मे विस्फोट हो गया। गनीमत रही कि छत पर कोई मौजूद नही था। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झाला निवासी निसार उर्फ भुट्टो पुत्र मोहम्मद जब्बार गोला पटाखा बनाने बेचने का लाइसेंसी है। वह अपने गांव के बाहर वाले मकान क छत पर गोलों की खेप को सुखाने के लिए डालकर नीचे चला आया। इस दौरान छत पर पडे गोलों की खेप में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि मकान के पडोस में छायी सीमेंटेड टीन शेड चटक गयी। गनीमत रही कि विस्फोट के समय छत पर कोई मौजूद नही था, विस्फोट की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने बारीकी से जांच करते हुए निसार के लाईसेंस की जांच की, तथा विस्फोट वाले स्थान तथा आबादी से दूर गोला पटाखा बनाने तथा रखने को कहा। फिलहाल पुलिस की जांच अभी जारी है। मौके पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, थाना प्रभारी दद्दन सिंह, चौकी इंचार्ज जालिम नगर दिवाकर तिवारी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






