रिपोर्ट : रियाज अहमद
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में व जिला बहराइच ग्रामीण क्षेत्र के बाबागंज में टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दस दिनों में टमाटर के भाव 35 रुपये से ऊपर बढ़ चुके हैं। माना जा रहा है कि महिने के अंत तक यह 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। इसकी वजह टमाटरों की फसल की कमी बताई जा रही है।प्याज और आलू के महंगे होने के बाद अब टमाटर पर भी महंगाई की सुर्खी चढ़ती नजर आ रही है। विभिन्न बाजार में टमाटर के दाम 80 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। 10-12 दिन पहले तक टमाटर इससे आधे दामों पर बिक रहा था। थोक मंडी में ही टमाटर के भाव 50 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुके हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






