दिनांक चित्तौड़गढ़ 24 जुलाई 2024 को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “भूगोल विषय पर में रोजगार के अवसर “विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। स्नातकोत्तर भूगोल परिषद भूगोल विभाग की दिवसीय सेमिनार के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ आर एल मारु ने अपने उद्बोधन में बताया की भूगोल विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। भूगोल के विद्यार्थी एक शिक्षक के रूप में ,एक कैटोग्राफर के रूप में, टाउन प्लानर ,पर्यावरण मैनेजर ,पर्यावरण लॉयर ,लैंड आर्किटेक्ट ,डेमोग्राफर रिमोट सेंसिंग , ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन मैनेजर के पद पर प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्र में रक्षा, दूरसंचार ,परिवहन ,जनसंख्या प्रबंधन ,आपदा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन एवं नियोजन ,मौसम विज्ञान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बनवारी लालभाम्भी ने अपने वक्तव्य में बताया की 25 बार प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के बाद स्कूल व्याख्याता के पद पर चयन हुआ। विद्यार्थियों को आह्वान किया की निरंतर एवं धैर्य के साथ अध्ययन से सफलता प्राप्त होती है असफल होने पर प्रयास एवं मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र नाथ व्यास ने व्यास ने सेमिनार के आयोजन के लिए भूगोल विभाग को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा की प्रत्येक विषय में रोजगार के अनेक का अवसर है वर्तमान परिस्थितियों में निजीकरण के कारण से रोजगार के अवसर काम हो रहे हैं योग्यता को इसका पर्याप्त वेतन नहीं मिल रहा है यह युवाओं कल्याण के लिए प्रशासन एवं सरकार को युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देना चाहिए । जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास हो सके । कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में भूगोल स्नातकोत्तर कक्षाएं 2003 में चली थी । इन 21 वर्षों में भूगोल विभाग से अध्ययन कर आगे बढ़ने वाले एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली प्रतिभाओ में बनवारी लाल भाभी लेक्चर इन स्कूल एजुकेशन, सोहनलाल अहीर नेट जेआरएफ ,स्लेट शिप्रा व्यास नेट, लोकेश मेनारिया व्याख्याता स्कूल शिक्षा ,टीना कंवर शक्तावत नेट, विद्यार्थी नेट ख्याति सुनिया जेआरएफ एमएलएसयू से गोल्ड मेडलिस्ट, अशोक सालवी नेट, अमृत राम कुमार स्कूल टीचर, विजय खटीक नेट अतिथियों के द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया कार्यक्रम में संयोजक डॉ सुषमा लोट ने अतिथियों के स्वागत के साथ साथ सेमिनार आयोजन के साथ स्नातकोत्तर भूगोल परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष करण भोई, सचिव चिराग सालवी ,कार्यकारणी सदस्य राज लक्ष्मी का परिचय करवाते हुए स्वागत किया। सेमिनार में डॉ भारती मेहता,प्रो सुमन, डॉ पूनम शेरी, डॉ डॉ अखिलेश ,डॉ भारती वीरवाल, डॉ रेखा मनोतिया डॉ कैलाश नायमा, डॉ हेमलता महावर ,डॉअनीता कटारा ,डॉ कंचन वर्मा ,डॉक्टर संजू बालोत,डॉ अनिल चोहाडिया, डॉ बी एल कोली ,डॉ भावना हिंगड़, डॉ चंद्र प्रकाश सैनी, डॉ मेघा शर्मा आदि संकाय साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद डॉ अपेक्षा नागौरी ने अतिथियों एवं पूर्व छात्रों के सेमिनार में भाग ले कर सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






