महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की स्काउट यूनिट द्वारा एक महत्वपूर्ण व समाजोपयोगी कदम उठाते हुए हेल्प डेस्क का स्थापन किया जा रहा हैं। इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में विभिन्न प्रकार की जानकारी व सहायता प्रदान करना है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर हेमेंद्र नाथ व्यास ने स्काउट यूनिट के इस प्रयास की सराहना की और विद्यार्थियों को सहयोग की भावना हेतु प्रोत्साहित किया। हेल्प डेस्क पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता है ।बहुत से नए विद्यार्थी इस सेवा का लाभ उठाते हुए दिखाई दिए । रोवर रेंजर अपनी वर्दी में पूरी तत्परता से सभी की मदद कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने इस पहल की काफी सराहना की और इसे उपयोगी बताया स्काउट यूनिट प्रभारी डॉ सुषमा लौठ ने बताया कि हमारा उद्देश्य नव प्रवेशित विद्यार्थियों की हर संभव सहायता प्रदान करना है ताकि वे महाविद्यालय में अपनी शुरुआती दिनों में किसी भी कठिनाई का सामना ना करें। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फीस जमा कराने की दिनांक 30 जुलाई तक हो गई हैं । महाविद्यालय में सम्पर्क कर अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा कर फीस जमा करावें ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






