रिपोर्ट : चित्तौड़गढ़ 22अगस्त 2024 डॉ अम्बेडकर नागरिक संघ एवं भारतीय दलित साहित्य अकादमी के दल ने स्वतंत्रता सेनानी गोवर्धन लाल ब्यावट के पंचवटी स्थित निवास पर जाकर उनकी धर्मपत्नी राधा देवी ब्यावट का चित्तौड़गढ़ भीमरत्न सम्मान से सम्मानित किया । गोवर्धन लाल ब्यावट की मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका थी। भदेसर के निवासी ब्यावट ने माणिक्य लाल वर्मा, मोहनलाल सुखाड़िया जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर मेवाड़ में अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की जोत जलाई । इस हेतु अनेक बार बयावट को जेल जाना पड़ा एवं परिवार को अनेक विपदाओं का सामना करना पड़ा ।इन सब विपदाओं के होते हुए भी गोवर्धन लाल ब्यावट की धर्मपत्नी राधा देवी ने स्वतंत्रता आंदोलन में ब्यावट बको पूरा सहयोग दिया एवं साथ में परिवार की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली राधा देवी ने चित्तौड़गढ़ क्षत्रिय दमामी छात्रावास में गोवर्धन लाल ब्यावट की मूर्ति की स्थापना की तथा उनकी याद में दमामी छात्रावास में धनराशि दान की एवं पक्षियों के लिए पक्षी मीनार का निर्माण कर अपना पक्षी प्रेम प्रकट किया ।जिसके लिए संपूर्ण समाज में उनके प्रति श्रद्धा भाव बहुत अधिक बढ़ गया । इसी के क्रम में डॉ अंबेडकर नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा के नेतृत्व में नेतृत्व में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संरक्षक निर्मल देसाई एवं स्वतंत्रता सेनानी के दोहिते पूर्व सैनिक नंदलाल ब्यावट, दमामी छात्रावास के अध्यक्ष हीरालाल ने सम्मान दिया । समाजसेवी प्रहलाद राय ने बताया 15 अगस्त 2024 को आयोजित विचार गोष्ठी अस्वस्थ होने से श्री मति राधादेवी नहीं सम्मिलित हुए थीं । भारतीय दलित साहित्य अकादमी दल ने घर जाकर उन्हें इस सम्मान को दिया गया और उनका आशीर्वाद लेकर उनसे बयावट जी के स्वतंत्रताआंदोलन में योगदान बारे में जानकारी प्राप्त की। ब्यावट परिवार ने इसके लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी एवं डॉ अम्बेडकर नागरिक संघ का आभार व्यक्त किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






