चित्तौड़गढ़ दिनांक 27/8/24 चित्तौड़गढ़ में सेगवा हाऊसिग बोर्ड में संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी एवं डॉ आंबेडकर नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बुजुर्गों से मिलकर उनका स्वास्थ्य एवं हाल-चाल जाना तथा इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य नीता लोट के द्वारा फल का वितरण कर वृद्ध जनों से आशीर्वाद लिया । भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष मदन ओजस्वी ने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डॉ आंबेडकर नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष बाबू लाल जीनवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं मनोरंजन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं बुजुर्गों से बात कर उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर सह आचार्य निर्मल देसाई ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए व्यवस्थापिका शोभा गर्ग को धन्यवाद दिया जिन्होंने ओल्ड एज होम में आकर वृद्ध जनों से आशीर्वाद लेने का अवसर प्रदान किया । डॉ आंबेडकर नागरिक संघ के सानिध्य में आगे भी वृद्ध जनों के लिए कल्याणकारी कार्यों को करने के लिए आम जन को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम चलाने की बात कही
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






