रिपोर्ट : रियाज अहमद
गमगीन माहौल में मनाया गया, चेहल्लुम का पर्व। गमगीन माहौल में निकले ताजिए, लोग ताजियों को लेकर पहुंचे कर्बला। बतादें कि, कर्बला वालों की याद में चेहल्लुम प्रतिवर्ष मनाया जाता है। चालीसवें के उपलक्ष्य में हजरत इमाम हुसैन और शहीदे कर्बला की याद में नजरों नियाज पेश की जाती है, और जगह-जगह मजलिस की महफिले होती हैं। तत्पश्चात ताजिया व रौज़ों को जुलूस के साथ लेकर लोग कर्बला पहुंचते हैं।
*नानपारा (सं सूत्र)* नानपारा ग्रामीण क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से इस वर्ष भी चेहल्लुम का त्यौहार मनाया गया। गुरघुटटा, माघी, बंजरिया, अशरफ़ा, महुली शेर खान आदि ग्रामीण क्षेत्रों में इस मौके पर अच्छन खां प्रधान माघी, धर्मराज विश्वकर्मा, असलम खान, विनोद कुमार उर्फ पप्पू विश्वकर्मा, बच्छराज चौहान, भोला खान कोटेदार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग इस जुलूस में शामिल रहे।
*बाबागंज (सं सूत्र)* बाबा मासूम शाह कुटी दुर्गापुर स्थिति कर्बला में ग्राम सुजौली, बनकुरी, दुर्गापुर आदि गाँवों के अकीदतमंद बड़े एहतराम व अदब के साथ ताजिये व दुलदुल का जलूस लेकर “या हुसैन” की सदाओं के साथ कर्बला को पहुँचे जहाँ ताजियों को तदफीन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुजौली इरशाद अली, लक्ष्मनपुर सलारपुर मो. शफी, डॉ. मो. अख्तर, नईम खां, कारी फैजुल हसन आदि लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा मय दलबल के मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






