चित्तौड़गढ़ दिनांक 28 अगस्त 2024 महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों के लिए “स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत” की थीम पर खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत 2 किलोमीटर से 5 किलोमीटर रेस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया । रेस में दिनेश मीणा ,रतनलाल रेगर दिलखुश गमेती , गौरव जाटव, रामलाल बैरवा, केसरी मल मीणा प्राण कोली, सीताराम गुर्जर, सागर मल खटीक, ललित मीणा, गौतम वैष्णव विद्यार्थियों विद्यार्थियों ने भाग लिया । 2 किलोमीटर रेस में प्रथम स्थान सीताराम गुर्जर, द्वितीय स्थान गौतम वैष्णव तथा तृतीय स्थान दिनेश मीणा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल समिति के सदस्य अपेक्षा नागोरी , सुषमा लोट उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को सह आचार्य निर्मल देसाई” फीट इंडिया शपथ”शपथ दिलाते हुए बताया कि आगे भी खेलों इण्डिया के तहत निरंतर खेलों में भाग लेकर तन मन को स्वस्थ रखने की प्रतिज्ञा ली । खेल प्रभारी एवं नोडल अधिकारी डॉ अरुण चौधरी ने बताया की खेल सप्ताह के दौरान रस्सा कसी, चेयर रेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लेमन रेस आदि खेल खेले जाएंगे इन खेलों में महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य भी सम्मिलित होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






