बहराइच 29 अगस्त। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि तहसील महसी के थाना खैरीघाट अन्तर्गत ग्राम दीवानपुरवा में 26 अगस्त को देर रात्रि हिंसक वन्य जीव के हमले मृतक 06 वर्षीय अयांश पुत्र सजन पासवान की वारिस श्रीमती रोली पत्नी सजन, निवासी ग्राम दीवानपुरवा, दा0 रायपुर, तहसील महसी के बैंक खाते में अहैतुक सहायता (जनहानि) के रूप में रू. 05.00 की सहायता राशि 28 अगस्त 2024 को हस्तान्तरित कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






