रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम कलवारन पुरवा, दाखिला बीरपुर में, बृहस्पतिवार रात में चोरी में असफल चोर ने महिला की बेरहमी के साथ किया पिटाई, प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करुणाकर पांडे ने बताया कि गांव में सांस्कृतिक आयोजन चल रहा था। परिवार के लोग सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होने चले गए इस बीच गांव का एक युवक व उसका एक अन्य साथी सुमित्रा पत्नी सीताराम के घर घुस गए, उसी समय महिला शोर मचाना चाहा तो, चोरों ने महिला की जमकर पीटाई कर दिया। पीडिता सुमित्रा की तरफ से गांव के एक व्यक्ति को नाम जद व एक अज्ञात के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर, चोटखाई महिला को डॉक्टरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जांचों उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






