रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। पयागपुर क्षेत्र में दर्जनों स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं जिनके प्रबंधन नियम कानून को ताक पर रखकर स्कूल का संचालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर नोटिस देकर अपने कर्तव्यों का ईतिश्री कर लेते। लोगों की माने तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नोटिस व्यवस्था सुधार के लिए नहीं बल्कि कुछ निजी स्वास्थ्य के लिए देते हैं उसकी पूर्ति हो जाने पर चुप्पी साथ लेते,
जनपद बहराइच मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिक्षा क्षेत्र पयागपुर के पटिहाट चौराहा, मनकापुर चौराहा ,बड़का गांव, भूपगंज बाजार, कोट बाजार, खुटेहना, गुरदतपुरवा, भिगुरी, चाती, अमीनपुर चौराहा सहित आसपास के क्षेत्र में दर्जनों विद्यालय बिना मान्यता और मानकों को ताख पर रखकर चला रहे हैं। यही नहीं बेसिक स्तर पर मान्यता लेने तक की मानक भी वे स्कूल पूरा नहीं करते हैं इसके बावजूद विद्यालय संचालक नर्सरी से लेकर जूनियर हाई स्कूल व इंटर तक हिंदी अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं। अभिभावकों को लुभाने के लिए विद्यालय संचालकों ने अपने विद्यालयों के सामने बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर आकर्षित कर रहे हैं इनके झांसे में आकर लोग अपने बच्चो का नामांकन विद्यालय में करा देते हैं महंगी फीस के साथ चिन्हित स्थानों से किताब व ड्रेस के नाम पर अभिभावकों के जेवो को ढीला किया जा रहा है। परंतु ऐसे विद्यालय संचालकों के विरुद्ध अभी तक जिम्मेदार विभाग कड़ी कार्रवाई नहीं किया है सारी कार्रवाई केवल कागजी चल रही है। इस बारे में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशीषकुमार सिंह से संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत नोटिस देकर प्रमाण पत्र मांगा गया है, यदि अवैध विद्यालय संचालित मिले तो कड़ी कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






