रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। अपनादल (एस) पार्टी ने गिरीश पटेल एडवोकेट को तीसरी बार बहराइच का जिला अध्यक्ष बनाया। जिस पर पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बहराइच पहुंचने पर मरी माता के पास जिला अध्यक्ष का भव्य तरीके से स्वागत किया। जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र निवासी गिरिश पटेल को अपनादल एस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तीसरी बार जिला बहराइच का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। जैसे ही अपना दलएस के जिला अध्यक्ष बहराइच के मरी माता मंदिर पहुंचे वैसे ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया।
स्वागत समारोह के बाद जिला अध्यक्ष उद्यान पार्क पहुंचकर डा. बल्लभ भाई पटेल की स्मृति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बहराइच शहर का भ्रमण करते हुए काफिले के साथ नानपारा बहराइच मार्ग पर स्थित आर्केड मैरिज लॉन में मासिक बैठक संपन्न हुई।
मासिक बैठक कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के जिला अध्यक्ष गिरिश पटेल द्वारा पार्टी को किस प्रकार आगे विस्तार किया जाय तथा मजबूती बने उसके बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी। वही स्वागत कार्यक्रम में नेता विधानमंडल दल अपना दल एस के विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने भी संबोधन किया विधायक नानपारा ने कहा की प्रत्येक विधान सभा में पांच सक्रिय कार्यकर्ता प्रत्येक विधान सभा अध्यक्ष को बनाना है। जब प्रत्येक विधानसभा में सक्रिय कार्यकर्ता होंगे तभी पार्टी को मजबूती मिलेगी और दीदी अनुप्रिया पटेल के हाथ मजबूत होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के कई पदाधिकारी सहित जिला उपाध्यक्ष हरिहर वर्मा, युवा मंच के जिला अध्यक्ष सौरभ वर्मा, वरुण वर्मा, रामकुमार वर्मा (पप्पू) सातों विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष,अमन कुमार वर्मा, रामपुर धोबिया से रामनरेश नेता, डा. अजमेर सिंह, बृज किशोर प्रधान डल्ला पुरवा व भारी संख्यां में अपना दल एस के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments