रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। नानपारा तहसील के कलवारी निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्रीय लेखपाल पर नियमो को दरकिनार रख गांव सभा की सरकारी जमीन पर लगे पेड़ो को बेंचने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय बहराइच को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पत्र दिया है। नानपारा तहसील क्षेत्र के बाबाकुट्टी दुर्गापुर दा. कलवारी निवासी फखरुद्दीन ने जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र देकर बताया कि कई लाख रुपयों कीमत के सरकारी बंजर भूमि गाटा संख्या 83 में कई दशकों पुराने यूकेलिप्टस, सागौन, शीशम आदि प्रजाति के पेड़ लगे हुए हैं। जिनको क्षेत्रीय लेखपाल शिवकुमार व ग्राम हांडा बसहरी लेखपाल वृज बहादुर जायसवाल द्वारा आज कुछ ठेकेदारों को बाग में बुलाकर बेंचा जा रहा था। जिसकी भनक जब उसे हुयी तो वह बाग में पहुँचा और 4 लाख रुपये में सौदा ठेकेदारों द्वारा तय होने की बात सुनी, तो उसने जब पर विरोध दर्ज कराया तो विपक्षी लेखपालों ने उसके साथ मारपीट की और भद्दी भद्दी गालियां व जान से मारने की भी धमकियां दीं। वहीं तत्कालीन लेखपाल भज्जू राम द्वारा भी खलिहान की भूमिं पर लगे लाखों रुपये के पेड़ों को बेंचने व उस पर अवैध निर्माण करवाने का आरोप लगा था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही उच्चाधिकारियों द्वारा नही की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments