रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। तहसील नानपारा अंतर्गत गिट्टी मौरंग के व्यापारी श्रेणी 6 खलिहान की जमीन पर विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा कर गिट्टी मौरंग का व्यापार कर रहें हैं। किसानों को खलिहान में फसल लगाने हेतु जमीन उपलब्ध नहीं हो पाती है। वहीं खलिहान के बगल में बने गांव के ग्रामीणो के निकलने का रास्ता भी बाधित हो रहा है। तहसील के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार बाजार मे गिट्टी मौरंग के एक विक्रेता द्वारा कई वर्षों से खलिहान की भूमि में कब्जा कर गिट्टी मौरंग का धड़ल्ले से धंधा किया जा रहा है। इसी खलिहान में गन्ना कांटा भी लगाया जाता है। खलिहान का वह भाग जहां पर बरसात का पानी भरा रहता है उसमें किसान अपनी फसलों को तो लगा नहीं सकते और जिस भूभाग पर पानी नहीं भरता है वहां गिट्टी मौरंग के व्यापारी ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे आमजन किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है की श्रेणी 6 खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किंतु यहां पर कई वर्षों से व्यापारी का है, अवैध कब्जा। अब देखना है प्रशासन संज्ञान लेकर खलिहान की जमीन को मुक्त कराने हेतु क्या कार्यवाही करता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






