रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल से भारत में होने वाली अवैध नशीली मादक पदार्थ तस्करी नेपाल सीमा पर गतिविधियों को लेकर एसएसबी 42 वाहिनी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत कमांडेंट के दिशा निर्देश पर और उनके कुशल नेतृत्व में सत्येंद्र सिंह निरीक्षक 42 वीं वाहिनी रुपईडीहा चेकपोस्ट ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बताते चले कि एसएसबी के इंस्पेक्टर द्वारा एक नेपाली महिला और एक पुरुष को 2.160 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भारत में नेपाली सीमा से लगभग 100 मीटर अन्दर की गई, जांच के दौरान नशीली मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम बरिलाल घर्ती उम्र 50 वर्ष निवासी पवांग, सिस्ने गांव पालिका, वार्ड न० पांच जिला रुकुम एवं पत्नी ने अपना नाम नर माया घर्ती उम्र 39 वर्ष बताया उन दोनों लोगों के पास तलाशी के दौरान उनके पास से अफीम के साथ-साथ दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ एसएसबी 42 वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार बिस्वास, उपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, शकील अहमद अंसारी, कांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल (महिला) सबिता दास, टी. यमुना, सुप्रिया भारती, मोहिनी और डॉग हैंडलर मोहम्मद फारूक (कुत्ते रैंको के साथ) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गिरफ्तार किए अभियुक्तों के खिलाफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु आदर्श थाना-रूपैडीहा को सुपुर्द किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments