रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी / स्वतंत्र पत्रकार
बैठक में हुआ निर्णय की लंबित 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण यदि जल्द नहीं हुआ तो नवंबर-2024 में काली पट्टी बांधकर 02 दिन विरोध प्रकट किया जायेगा तथा नवम्बर -2024 में ही तिथि निर्धारित करके लखनऊ में गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके उपरांत भी मांगों का निराकरण शासन द्वारा नहीं किया जाता है तो उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन हड़ताल/ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
गाजियाबाद, 21 सितंबर 2024। आज उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन की प्रांतीय बैठक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक का आयोजन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारी संगठन के द्वारा किया गया। आज की इस प्रांतीय बैठक में लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, मथुरा, आगरा, मेरठ एवं उन्नाव विकास प्राधिकरण के कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। आज बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डी०डी० शर्मा सेवानिवृत्त, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तथा संस्थापक सदस्य उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन उपस्थित रहे।
प्रांतीय बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने प्राधिकरण के कर्मचारियों की शासन स्तर लंबित चली आ रही लखित 11 – सूत्रीय मांगों के निराकारण न होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रमुख मांगों में जैसे दैनिक वेतन / वर्कचार्ज एवं संविदा कर्मचारियों का विनियमितीकरण, अकेन्द्रीयित सेवा नियमावली का प्रख्यापन, चिकित्सा परिचर्या नियमावली लागू की जाये तथा दैनिक वेतन, वर्कचार्ज कर्मचारियों के विनियमितीकरण उपरांत दैनिक वेतन, वर्कचार्ज पर भी गई सेवाओं को जोड़कर पेंशन की अनुमान्यता प्रदान की जाए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शासन स्तर पर पर लंबित 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण यदि यथाशीघ्र नहीं किया जाता है तो नवंबर-2024 में काली पट्टी बांधकर 02 दिन विरोध प्रकट किया जायेगा तथा नवम्बर -2024 में ही तिथि निर्धारित करके लखनऊ में गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके उपरांत भी मांगों का निराकरण शासन द्वारा नहीं किया जाता है तो उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन द्वारा हड़ताल/ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
आज आयोजित बैठक में अवधेश कुमार सिंह, वृन्दावन दोहरे, दिवाकर द्विवेदी, यशवीर सिंह, रिषीपाल सिंह, राम सेवक यादव, राजेन्द्र कुशवाह, वसीउल हसन, देवेन्द्र दोहरे, गिरीश चन्द्र, एस० के० संतसंगी, सतीश चन्द्र चौहान, शिव लखन पासवान, राज किशोर सिंह, राम स्वरूप वर्मा, श्री, श्री चन्द्र सारस्वत, सतीश तिवारी, पुनीष दीक्षित, राजेश मिश्रा, महेश पाल सिंह, सुभाष, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना खां, जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि पदाधिकारीयों के द्वारा सम्बोधित किया गया।
आज की बैठक काम में राजेश कुमार सिंह, सचिव व गुंजा सिंह ओ०एस० डी० गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारियों की यथा सम्भव मांगों का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक के अंत में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की सभी मांगों का निराकरण करने का आश्वासन मिलने पर गर्व महसूस करते हुए समापन किया गया। उक्त जानकारी प्रेस नोट जारी करके वृन्दावन दोहरे प्रांतीय महामंत्री व अवधेश कुमार सिंह प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






