बहराइच 21 सितम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष-2025 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था अक्षुण्ण रखने एवं नकल की दुष्प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करने हेतु नीति/मानकों का निर्धारण कर दिया गया है। श्री अहिरवार ने जिले के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायताप्राप्त/वित्तविहीन (मान्यता प्राप्त) माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि परिषद द्वारा लागू नीति/मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए वेबसाइट यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन पर आवेदन अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






