बहराइच 21 सितम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति शर्मा ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट आधारित चयन/प्रवेश हेतु पुराने आवेदित अभ्यर्थी एवं नवीन आवेदित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र रैंक सहित 23 सितम्बर 2024 के मध्यान्ह 12ः00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों पर मेरिट आधारित पुराने आवेदित अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए अवशेष रिक्त सीटों पर नवीन आवेदित अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए चयन/सूची संस्थान के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुए 24 सितम्बर 2024 को प्रवेश की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






