यूवक की मौत, दादी और पोता घायल
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। नानपारा-बहराइच मार्ग पर बाइक में अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की मां और भतीजा घायल हो गए। रिसिया थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी संदीप कुमार पाल (30) पुत्र घूरे पाल अपनी मां और भतीजा के साथ दोपहर करीब दो बजे बाइक से वापस घर के आ रहे थे, और तभी मटेरा थाना क्षेत्र के प्रहलादा गांव के पास अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां और भतीजा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को पिता घूरे पाल की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






