किसानों व मजदूरों के सामने आ रही चुनौतियों का सामना करने की रणनीति पर होगी चर्चा
अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय किसान मजदूर प्रशिक्षण शिविर 25 व 26 सितंबर को नगर के बायपास रोड़ स्थित अंबेडकर भवन में होगा।
किसान सभा तहसील सचिव सचिव कमल बागड़ी ने बताया कि मुख्य वक्ता जिला प्रभारी व राज्य कमेटी सदस्य संजय माधव, जिलाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, जिला सचिव हंसराज चौधरी होंगे। किसान वक्ताओं ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हितों की राज्य व केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है। सचिव कमल बागड़ी ने बताया कि अभी हाल ही इटावा क्षेत्र के किसानों की लगातार तेज बारिश के चलते उड़द व सोयाबीन की फसलें नष्ट हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा व फसल बीमा कंपनी द्वारा बीमा क्लेम दिलाने की किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जो कि किसानों के साथ अन्याय है।
इसको लेकर पूर्व में भी धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए गए हैं। लेकिन मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। इस समय किसान मजदूर एकता ही हमारे हितों व अधिकारों को बचा सकती है। इसी को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस शिविर में किसानों, मजदूरों के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






