रिपोर्ट : शादाब हुसैन
शहर बहराइच के मोहल्ला किला में स्थित है मदरसा जामिया उम्मे सलमा लिलबनात
शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी एजाज खान ने उक्त मदरसे की छात्रा एवं उनकी पुत्री के प्रकरण को लेकर की थी शासन एवं प्रशासन से लिखित शिकायत
मालूम हो कि शिकायतकर्ता एजाज खान के अनुसार इस प्रकरण को दबाने एवं उल्टे शिकायत करता को फसाने के लिए मदरसे के प्रबंधक की ओर से कराई गई थी झूठी एफआईआर
शिकायत कर्ता एजाज खान के अनुसार उपरोक्त मदरसे की मान्यता पांचवें क्लास तक है और शिक्षा अपर क्लास तक दी जाती है इस मामले को संज्ञान में लेकर डीआईओएस ने अपर क्लास बंद करने के दिए हैं निर्देश
डीआईओएस के अपर क्लास बंद करने के निर्देश दिए जाने पर मदरसा प्रबंध समिति में मची खलबली,मामला बराबर कराए जाने को लेकर किये जा रहे हैं प्रयास जिसमें शिकायतकर्ता ने रखी है दो शर्तें
शिकायतकर्ता के अनुसार मदरसा प्रबंधक द्वारा उन पर लगाए गए झूठे आरोप से संबंधित वह व्यापार मंडल के समक्ष बैठक में मांगे माफी और मदरसा प्रबंधक के पद से दे त्यागपत्र
मालूम हो कि मदरसा उम्मे सलमा लिलबनात लड़कियों की शिक्षा का मदरसा है जहाँ प्रबंधक से लेकर कई स्टाफ पुरुष हैं और उस मदरसे में निवास करते हैं जो कतई गलत है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments