इटावा में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का छठा तहसील पीपल्दा सम्मेलन सम्पन्न
इटावा के गैंता रोड वार्ड नं 6 में स्थित मजदूर किसान कार्यालय में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील पीपल्दा का छठा तहसील सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में कामरेड लड्डूलाल मीणा मंच पर मौजूद रहे।
पार्टी के सहसचिव कामरेड मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराकर छठे तहसील सम्मेलन की शुरूआत की। इसके बाद पार्टी के शहीद क्रांतिकारी साथियों को शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में उपस्थित सभी साथियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य, पीपल्दा इटावा के पार्टी पदाधिकारी कामरेड हुकुमचंद जैन, कामरेड लड्डूलाल मीणा, कामरेड फजर मोहम्मद के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड गुलाबचंद, कामरेड सूरजमल मीणा, कामरेड बाबूलाल, कामरेड भोजराज नागर, कामरेड महेंद्र कुमार सुमन ने की। संचालन कामरेड भवानी शंकर कुशवाह ने किया। सम्मेलन में पार्टी के 35 सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन के उद्घाटन भाषण के बाद सचिव ने पार्टी के 3 साल के कार्यभार की रिपोर्ट पेश की। जिसको सभी साथियों ने सर्वसम्मति से पारित किया। सचिव की रिपोर्ट पर बहस में साथी सूरजमल, बालमुकुंद बैरवा, बाबूलाल, धनराज, सूरजमल मीणा, बाबूलाल सेन, चेतन प्रकाश मीणा, बजरंगलाल सिदिल ने भाग लिया। जिसका तहसील सचिव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिजली व पेयजल सहित पंचायत स्तर पर आमजन को हो रही समस्याओं को लेकर ब्रांच कमेटी के सदस्य ज्ञापन देने का काम करें। समाधान होने तक संघर्ष जारी रहे।
आंदोलन का प्रस्ताव पास
सम्मेलन में साथी रामचरण मीणा ने फसल बीमा कलेम और लगातार बारिश से हुई फसल बर्बाद का मुआवजा सरकार से दिलाने के लिए आंदोलन का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से सम्मेलन ने पारित किया। दूसरा प्रस्ताव साथी बाबूलाल सेन ने रखा नगरीय समस्या और बिजली, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी स्तर पर उपखण्ड में आंदोलन किया जाए। जिसको भी सर्व सम्मति से पारित किया गया। साथ ही दुलीचन्द आर्य, कामरेड महेंद्र कुमार सुमन को पार्टी में आमंत्रित सदस्य चुना गया।
जंगम तीसरी बार बने पार्टी के तहसील सचिव
अध्यक्ष मण्डल द्वारा पार्टी की कमेटी का चुनाव करने के लिए 15 सदस्य पैनल पेश किया गया। जिसको सर्वसम्मति से पारित कर कामरेड मुकुट बिहारी जंगम को तीसरी बार पार्टी का तहसील सचिव चुना गया। कामरेड मुरारीलाल, कामरेड गोपाललाल, कामरेड अमोलकचन्द, कामरेड सूरजमल, कामरेड गुलाबचंद, कामरेड नंदकिशोर, कामरेड चेतन प्रकाश, कामरेड बाबूलाल, कामरेड रामचरण, कामरेड भोजराज नागर, कामरेड प्रेम पेन्टर, कामरेड बालमुकुंद बैरवा को तहसील कमेटी सदस्य चुना गया। कामरेड कमल बागड़ी, कामरेड देवीशंकर महावर, कामरेड दुलीचंद आर्य, कामरेड महेंद्र सुमन को पार्टी का आमंत्रित सदस्य चुना गया।
जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की बनेगी रणनीति
तहसील सह सचिव कामरेड मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि सम्मेलन में जन समस्याओं बिजली, पेयजल, शहरी रोजगार, मनरेगा सहित इटावा नगर की मुख्य समस्याओं और 2022 में बाढ़ से नष्ट मकानों की वंचित पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दिलाने के लिए जल्द तहसील कमेटी की मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाकर उपखण्ड कार्यालय, बिजली विभाग, नगर पालिका कार्यालय पर पीपल्दा क्षेत्र और इटावा की आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की तारीख तय की जाएगी। साथ ही आम जनता को लामबंद करने का काम नव निर्वाचित पार्टी तहसील कमेटी पीपल्दा के सदस्य करेंगे। सम्मेलन में पीपल्दा इटावा क्षेत्र से सैकड़ो पार्टी सदस्यों ने भाग लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments