बहराइच l जिला बहराइच के दो आलिमे दीन मौलाना सरवर कासमी और मौलाना शाहिद नदवी ने जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के भड़काऊ बयानात एवं उनकी नफरती विचारधारा से की निंदा करते हुए उसे खारिज किया है
मालूम हो कि जमीअतुल उलेमा हिन्द के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मौलाना महमूद असद मदनी ने पिछले दिनों एमआईएम के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ एवं असभ्य बयानात दिए थे जिसकी चारों तरफ निंदा हो रही है
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना यह प्रकरण अब जिलों में भी मुद्दा बन रहा है और इसी के तहत जिला बहराइच के दो संघर्षील मौलानाओं ने महमूद असद मदनी का विरोध करते हुए उनके बयानात की निंदा की है।
यहां पर महत्वपूर्ण यह है कि उपरोक्त दोनों मौलानाओं ने शहर बहराइच में स्थित मदरसा नुरुल उलूम की शूरा से भी मौलाना महमूद असद मदनी को हटाए जाने की मांग की है।
इन दोनों मौलानाओं का यह भी कहना है कि मौलाना असद मदनी सियासी खिलाड़ी हैं और कोई ताज्जुब नहीं की वर्तमान सत्ता से उनकी साठगांठ ना हो और वह एक फिरके के मुसलमानों की बात करते हैं, जबकि एमआईएम के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी देश के सभी मुसलमानों के मसायल पर अपनी आवाज उठाते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






