नगर की समस्याओं को लेकर माकपा ने नगर पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पीपल्दा-इटावा तहसील कमेटी सदस्यों ने सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र इटावा की आम जनता व नगर की प्रमुख समस्याओं व मांगों को लेकर इटावा पालिकाध्यक्ष के नाम ईओ को ज्ञापन सौंपा।
माकपा सह सचिव इटावा मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि हमारी मांगों में नगर के मैन मार्केट में बने पुराने शौचालय व पीने के पानी की टंकी का पुनर्निर्माण कराने, आवारा पशुओं व नगर की सड़कों पर सुनी घूमने वाली गायों को सरकार द्वारा इटावा में बनी गौशाला में पाबंद कर नगर मे होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, वार्ड नं. 4 व 5 में सरकार द्वारा की गई बोरिंगों से पीने के पानी की सप्लाई चालू करवाने के लिए बोरिंगों को जलदाय विभाग को हैंड ओवर करने, शहरी रोजगार योजना के तहत जरूरत मन्द मजदूरों को रोजगार देने, नगर पालिका के सभी वार्डों में बसे नगर वासियों को बस्तियों में कन्वर्ट कराके निःशुल्क आवासीय पट्टे जारी कराने आदि मांगें प्रमुख हैं। जिनको लेकर चेयरमैन नगर पालिका इटावा के नाम नगर पालिका इटावा अधिशासी अधिकारी राजूलाल मीणा को ज्ञापन दिया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजूलाल मीणा ने आश्वासन दिया कि शौचालय व पानी की टंकी का पुनर्निर्माण कराने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पारित कराकर समाधान कराने की जल्द कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका में शहरी रोजगार योजना के तहत काम जारी है। जो मजदूर काम करने के लिए तैयार है, नगर पालिका रोजगार कार्यालय में आकर नाम लिखवाए। वार्ड नं. 5 के नाले के निर्माण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार से बजट आएगा निर्माण चालू कराया जाएगा। वार्ड नं. 4 व 5 में खुदी बोरिंगों से पेयजल की सप्लाई जलदाय विभाग द्वारा की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा जब जलदाय विभाग चाहे नगर पालिका से हैंडओवर कराकर व लाइन जोड़कर सप्लाई चालू कर सकता है।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल
समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने वालों में कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, कमल बागड़ी, चेतन प्रकाश, अमोलक चन्द, रमेशचंद, द्वारका प्रसाद, प्रेमशंकर, सूरजमल बैरवा, भोजराज नागर, मुरारीलाल सहित कई नगरवासी शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






