बहराइच 11 अक्टूबर। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति फेज़-5 के विशेष अभियान अन्तर्गत शारदीय नवरात्र की नवमी के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में गुल्लाबीर मन्दिर परिसर में आयोजित देवीगायन/भजन संध्या कार्यक्रम में माण्डवी तिवारी, दुर्गमेश्वरी सेवा संस्थान तथा रामशंकर एण्ड पार्टी द्वारा देवीगायन व भजन गायन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिला पर्यटन एवं सूचना अधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष दरगाह हरेन्द्र कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित तथा बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






