रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने हेतु उनके विजन को आगे बढ़ाते हुये गाजियाबाद शहर में उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 10 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये गये थे, जिन्हें विकसित करने के उपरान्त नगर निगम को हस्तान्तरित कर दिया गया था। इन औद्योगिक क्षेत्रों की अवस्थापना सुविधाओं के अवस्थापना कार्यों को सुदृढ़ीकरण कराने हेतु यूपीसीडा द्वारा लगभग 200.00 करोड़ के कार्यों के टेन्डर आमन्त्रित कर अन्तिमीकरण की प्रक्रिया में है तथा यूपीसीडा के विद्युत विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें एवं हाई मास्ट लाइटें लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है। यह विद्युत कार्य लगभग 13.00 करोड़ की लागत से कराये जा रहे है। उद्यमियों और श्रमिकों के लिये इन क्षेत्रों में सुविधायें बढ़ायी जायेगीं तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाने की योजना है।गाजियाबाद के लोहा मन्डी औद्योगिक क्षेत्र में धनराशि रू0 9.83 करोड़ की लागत से 03 सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है।
यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक नगर गाजियाबाद में मुख्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर औद्योगिक क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान करते हुये औद्योगिक क्षेत्रों में 11 सड़कों एवं नालियों के कार्य हेतु परियोजनाओं प्रगतिरत है। शेष सड़कों एवं नालियों के कार्य हेतु निविदाएं प्रक्रिया में है, जो अतिशीघ्र शुरू किए जाने हैं। अधिकांश सड़कों के कार्य इसी वर्ष में पूरे करा लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र कवि नगर में समस्त सड़कों एवं एंट्री गेट का कार्य व कमांड कंट्रोल सेंटर रेन वाटर हारवेस्टिंग, बस शेल्टर स्ट्रीट फर्नीचर, ले-आउट मैप, लेन गाइड मैप, फ्लैग मास्ट, नेस्टिंग हट इसी के साथ-साथ कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि के समय स्ट्रीट लाइट की सुविधा उद्यमियों को प्रदान करने हेतु नयी 354 नग स्ट्रीट लाइट, 06 नग हाईमास्ट एवं 120 डेकोरेटिव पोल्स, 30 नग एलईडी फसाड लाइट, 16 नग सी०सी०टी०वी० कैमरे 03 ई०वी० चार्जिंग स्टेशन तथा 03 नग डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड इत्यादि विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधाओं के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र की स्वच्छता हेतु कूड़ा प्रबन्धन आदि का कार्य कराए जाने हेतु निविदा प्रक्रिया में है। यह कार्य अटल मिशन के अन्तर्गत कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु अटल मिशन के अन्तर्गत 41.15 करोड़ की लागत से उक्त कार्य कराये जाने है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण उद्यमियों के साथ किया गया तथा निरीक्षण के उपरान्त उद्यमियों के साथ बैठक की गई, जिसके उपरान्त उद्यमियों द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा यूपीएसआईसी के खाली भूखण्ड पर फ्लैटेड फैक्टरी के निर्माण कार्य, सी०ई०टी०पी० का निर्माण कार्य, औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रक ले वाई का निर्माण कार्य के साथ-साथ उद्यमियों से अनाधिकृत निर्माण हटाने हेतु निर्देशित किया गया व औद्योगिक क्षेत्रों को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु कहा गया है ताकि, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को पर्यावरण अनुकूल माहोल प्रदान किया जा सके।
उद्यमियों के साथ बैठक उपरान्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उद्यमियों की स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई तदोपरान्त प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र निवाड़ी, मोदीनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






