किसानों, मजदूरों व आमजन सहित इटावा क्षेत्र की समस्याओं का उठाएंगे मामला
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए संगठनों के सदस्य मंगलवार को इटावा-पीपल्दा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे।
तहसील सचिव माकपा पीपल्दा मुकुट बिहारी जंगम व सहसचिव माकपा पीपल्दा मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के किसानों, मजदूरों और आमजन सहित इटावा-पीपल्दा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी, बिजली विभाग द्वारा बार-बार बिजली कटौती करने व मनमाने ढंग से बिजली के बिल जारी करने, चिकित्सालयों में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था करवाने, बर्बाद फसलों का बीमा कम्पनियों से क्रॉप कटिंग के आधार पर फसल बीमा क्लैम दिलाने, सोयाबीन और उड़द की फसलें समर्थन मूल्य पर खरीद करवाने के साथ ही बोनस देने, नगर पालिका इटावा सहित पीपल्दा के वासियों को निःशुल्क पट्टा योजना के तहत पट्टे जारी करने, वर्ष 2022 में कृषि उपजमंडी इटावा में 102 किसानों की बकाया 1 करोड़ 46 लाख की राशि का मंडी समिति इटावा से भुगतान कराने, वर्ष 2022 में बाढ़ से नष्ट मकानों के मुआवजे से वंचित रहे पीड़ित परिवारों को सरकार से मुआवजा दिलाने आदि को लेकर उपखण्ड अधिकारी इटावा को मुख्यमंत्री व कलक्टर कोटा के नाम ज्ञापन देंगे। उन्होंने सभी सदस्यों व आमजन से मंगलवार को संघर्ष में शामिल होने के लिए 12 बजे गैंता रोड स्थित जलदाय विभाग कार्यालय इटावा के सामने पहुंचने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






