माकपा सदस्यों ने आमजन, किसानों व मजदूरों की समस्याओं को लेकर सौंपा 14 सूत्रीय मांग पत्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पीपल्दा की ओर से क्षेत्र की आमजनता, किसानों, मजदूरों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें पीपल्दा इटावा क्षेत्र के दर्जनों गांवों से माकपा सदस्यों, किसानों व मजदूरों ने भाग लिया।
तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उपखण्ड प्रशासन और राज्य सरकार ने क्षेत्र के किसानों, मजदूरों और आमजनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पीपल्दा तहसील कमेटी के नेतृत्व में इटावा की सड़कों पर राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन
करेगी।
मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल किसानों व मजदूरों को किसान सभा तहसील सह सचिव कमल बागड़ी, दिलीप मीणा, भोजराज नागर, सूरजमल मीणा लुहावद, भवानी शंकर कुशवाह ने भी संबोधित किया।
इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
माकपा सदस्यों ने किसानों की सम्पूर्ण फसल एमएसपी पर खरीदने, बर्बाद फसलों का क्रॉप कटिंग के आधार पर बीमा कम्पनियों से फसल बीमा क्लेम दिलाने, श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को श्रमिक सहायता राशि का भुगतान कराए जाने, पीपल्दा क्षेत्र की नदियों से निर्माण कार्य के लिए बजरी खनन करने पर लगी रोक हटाने, किसानों को सिचाई पाइपों पर मिलने वाली सब्सिडी जारी करने, बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से उपभोक्ताओं को दी खुली छूट पर रोक लगाने, अनावश्यक बिजली कटौती करना बंद करने, मनरेगा योजना में 200 दिन काम व 600 रुपए दैनिक मजदूरी लागू करने, वर्ष 2022 में कृषि उपजमंडी इटावा में कृष्णा ट्रेंडिंग कम्पनी पर बकाया 102 किसानों के 1 करोड़ 46 लाख रुपयों का इटावा मंडी समिति से राज्य सरकार भुगतान कराने, वर्ष 2022 में पीपल्दा क्षेत्र की नदियों में आई बाढ़ से इटावा नगर पालिका सहित पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र नष्ट हुए मकानों के मुआवजे से वंचित रह रहे पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार जल्द मुआवजा राशि जारी कर किसानों मजदूरों को हर माह सामाजिक सुरक्षा पैशन 10 हजार रुपए लागू करने सहित अन्य स्थानीय मांगें शामिल हैं।
क्षेत्र के कई मजदूर, किसान रहे मौजूद
इन सब मांगों को क्षेत्र की आमजनता व किसानों, मजदूरों के हित में लागू कराने के लिए प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व जिला कलक्टर कोटा के नाम उपखण्ड अधिकारी इटावा एसडीएम नयन गौत्तम को 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। सैंकड़ों माकपा सदस्य, किसान मजदूर व क्षेत्र के आमजन उपखण्ड कार्यालय पर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






