Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 26, 2025 9:46:22 PM

वीडियो देखें

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

बहराइच 27 अक्टूबर। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से शुक्रवार को देर शाम विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 210 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यू.पी. द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर 2690.20 करोड़ लागत के 149 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य रू. 2500.00 करोड के सापेक्ष अब तक रू. 2644 करोड़ के ओ.एम.यू. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हो गये हैं जो कि लक्ष्य का 108 प्रतिशत है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 92 इकाईयां क्रियाशील हो गये हैं। सीडीओ श्री चन्द्र ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 24 अक्टूबर 2024 तक 2180 आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 1919 आवेदन स्वीकृत, 151 आवेदन पत्र निरस्त एवं 25 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 79 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत है तथा 06 आवेदन पत्र समयोपरान्त लम्बित हैं। सीडीओ श्री चन्द्र ने निर्देश दिया कि प्रकरणों को लम्बित न रखें जहां जमीन उपलब्ध है वहां प्रोजेक्ट स्थापित कराया जाय। श्री चन्द्र ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। एन.एच.-927 के चौड़ीकरण के कारण ज़मीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया संभवता कुछ समय में 100 मीटर छोड़कर रजिस्ट्री के अनुमति मिल जाएगी।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्य युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा के दौरान सीडीओ श्री चन्द्र ने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि बैंकों से समन्वय कर लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे भी बैंकों से समन्वय कर पत्रावलियों का निस्तारण कराये ताकि आकांक्षी जनपद के युवकों को रोज़गार से जुड़ने का अवसर मिल सके।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एन.ए.टी.एस.) भारत सरकार, कानपुर के निदेशक एस.के. मेहता व सहायक निदेशक विवेक कुमार ने डिप्लोमा और स्नातक उर्त्तीण छात्र-छात्राओं को अप्रेन्टिस के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) के बारे में पॉवर प्वाईन्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या, प्रिंसिपल आईटीआई श्रीमती स्मृति शर्मा, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका, कूलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी व निर्यातक मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *