बहराइच 29 अक्टूबर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि यूकेलिप्टिस एक बहुउपयोगी पौधा है। इसका उपयोग फर्नीचर व लकड़ी आदि के सामान बनाने में किया जाता है। जनपद के कृषकों द्वारा बड़े स्तर पर इसका रोपण किया जा रहा है तथा कृषकों के बीच इसकी मॉग भी है। निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में यूकेलिप्टिस पौधों को तैयार करने के लिए उद्यान विभाग, जनपद स्थित राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी मे स्वीकृत की गई नर्सरी पर एक लाख पौधे तैयार कर लिए गये हैं, जिसे किसान भाई रू. 08/प्रति पौधा जमा कर प्राप्त कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए पौधशाला प्रभारी मंजीत सिंह के मो.न. 7388046768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






