-किसानों को खरीफ के बाद रबी की फसलें भी खराब होने की आशंका
-अखिल भारतीय किसान सभा की बालूपा कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय किसान सभा की ग्राम पंचायत कमेटी बालूपा ने इटावा क्षेत्र की नहरों में जल प्रवाह बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को जिला कलक्टर कोटा के नाम ग्राम पंचायत बालूपा मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।अखिल भारतीय किसान सभा मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा बताया कि ज्ञापन जोन कमेटी खातौली के संयोजक भवानी शंकर कुशवाह के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा पंचायत कमेटी बालूपा की ग्राम कमेटी के बैनर तले सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों, मजदूरों व आमजन की स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।
जोन संयोजक कामरेड भवानी शंकर कुशवाह ने कहा कि इटावा क्षेत्र में जल प्रवाह काफी कम है। जिससे टेल के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है और खरीफ की फसलों के बाद अब रबी की फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। ज्ञापन में सीएडी प्रशासन से इटावा कैनाल की नहरों में जल्द से जल्द जल प्रवाह बढ़ाने की मांग की गई है। ताकि अठारवां क्षेत्र में टेल तक पानी समय पर मिल सके। उन्होंने बताया कि इस समय किसानों की मुख्य जरूरत पानी की है। यदि जल्द टेल तक पानी नहीं पहुंचाया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा इटावा उपखण्ड कार्यालय और सीएड़ी कार्यालय इटावा पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय किसान सभा के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा बताया कि नहरी पानी की मांग के साथ अन्य मांगें भी ज्ञापन के माध्यम से की गई हैं। जिनमें खरीफ फसल 2024 अतिवृष्टि से नष्ट सोयाबीन उड़द व अन्य फसलों का क्रोप कटिंग के आधार पर मुआवजा व बीमा क्लेम देने, क्षेत्र के प्रत्येक सहकारी समिति पर डीएपी व यूरिया खाद की प्रयाप्त व्यवस्था करने, किसी प्रकार का अटैचमेंट नहीं लगाने, प्रत्येक नहर ब्रांच टेल तक प्रर्याप्त पानी प्रवाहित करने, कृषि सिंचाई के लिए बिजली केवल दिन के समय दी जाने, खेतों पर आने-जाने के रास्ते से अतिक्रमण हटाने व पुराने राजस्व नक्शा के आधार पर रास्ते बहाल करने, मनरेगा में मस्टर रोल शीघ्र शुरू कर सभी मजदूर को 100 दिन रोजगार गारंटी करने, ग्राम पंचायत बालूपा में सहकारी समिति के खाद उर्वरक बीज भण्डार निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने, ग्राम पंचायत बालूपा से ग्राम संग्रामपुरा छुआरी धाम सड़क कार्य शीघ्र शुरू कर निर्माण पूर्ण कराने, ग्राम पंचायत बालूपा में अधूरे खाद्य सुरक्षा भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर भवन निर्माण पूर्ण कराने आदि प्रमुख हैं।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में जोन संयोजक भवानी शंकर कुशवाह, कमल योगी मन्साराम मीणा, सियाराम बैरवा, राजेन्द्र कुशवाह, दशरथ गुर्जर, सुग्रीव गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, पप्पू लाल गुर्जर, व मूलाल गुर्जर, बद्रीलाल बैरवा सहित अन्य किसान, मजदूर व आमजन शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






