इस इजलास में वक्ताओं ने एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को केंद्र सरकार से भारत रत्न देने की मांग
बहराइच। स्वतंत्रता आंदोलन के महान सपूत देश के प्रथम शिक्षा मंत्री, शिक्षाविद्ध व कुशल राजनीतिज्ञ मौलाना अबुल कलाम आजाद की 136 वीं जयंती तालीमी इजलास के रूप में सामाजिक संगठन नाजिरपुरा विकास मंच के संयोजक शादाब हुसैन द्वारा जमील फारुकी एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 शकील किदवई प्रोफेसर के0जी0 मेडिकल कॉलेज पूर्व अध्यक्ष ए0 एम0यू0 ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन में नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा स्थित छब्बन चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उनको याद कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मौलाना आजाद के व्यक्तित्व की चर्चा की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री मौलाना आजाद सहित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सर सैयद अहमद खान, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, मौलाना हसरत मोहानी, डॉक्टर अल्लामा इकबाल एवं जस्टिस बीबी फातिमा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इस अवसर पर एम यू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को भारत रत्न अवार्ड देने की केंद्र सरकार से मांग की गई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सै0 मो0 शोएब, मेजर डा० एस0 पी0 सिंह, अंतर्राष्ट्रीय शायर वासिफ फारुकी ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद को स्वतंत्र भारत का पहला शिक्षा मंत्री बनाया गया। उन्होंने कहा की मौलाना आजाद ने शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। भारत रत्न मौलाना आजाद ने न केवल साक्षरता दर में सुधार किया, बल्कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। इससे पहले कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, व सभी अतिथियों तथा अध्यक्षता कर रहे जमील अहमद फारूक एडवोकेट को शाल और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर उमामा खान,इफ्फत,हर्षित मिश्रा,समन फातिमा, शरियत फातिमा,अल जफीरा नूर एवं हुदा बानो ने देश के विभिन्न शिक्षाविदों पर प्रकाश डाला। जिन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में लगभग एक दर्जन समाजसेवियों एवं पत्रकारों तथा शायरों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा देश के महान शिक्षाविदों पर प्रकाश डालने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें भी मोमेंटो प्रदान किया गया।
तालीमी इजलास के द्वितीय सत्र में जिले के मशहूर शायर मजहर सईद, तारिक बहराइची, मंजूर बहराइची, नाजिम बहराइची व अदील बहराइची ने अपने-अपने कलाम पेश किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर राशिद राही ने किया और अंत में कार्यक्रम की समापन की घोषणा संयोजक शादाब हुसैन ने किया। कार्यक्रम में शफीक बागबान,जमाल अजहर सिददीकी, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर एम अतहर उद्दीन मुन्ने भारती, डा ए एम खान,अकरम एडवोकेट,नईम खान, अब्दुल अजीज सिददीकी, मो जाहिद मिर्जा शकील बाग प्रतिनिधि सभासद, मनशाद अहमद, नाजिम अली,इब्राहिम राशिद एडवोकेट अरशद सिद्दीकी शादाब आलम, छब्बनभाई,शहाब हुसैन आदिल खान, मोहम्मद राशिद अन्सारी एडवोकेट, मिर्जा शकील बेग, मोहम्मद जाहिद,मौलाना शाहिद नदवी, डॉ ए एम खान, डॉ अनस खान, रियाजुद्दीन खान, नासिर खान, साकिब जमील सिद्दीकी,मौलाना सूफियान अन्सारी, जावेद अली, डॉक्टर मो सलमान,जुनैद अहमद नूर व मुमताज अली आदि मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






