भगवानपुर, बहराइच। जिले के तेज तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक से परशुराम सेना प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट किया।
सोमवार दोपहर को परशुराम सेवा संस्थान इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष चंद्रभूषण द्विवेदी व जिला अध्यक्ष भानु पांडेय ने अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात करके श्री राम जी का स्मृति चिन्ह व युवा साहित्यकार सतीश पांडे सत्य की काव्य कृति “शिखर से पहले” की एक प्रति भेंट कर स्वागत किया। वही एएसपी तिवारी ने “शिखर से पहले” पुस्तक के लेखक की विशेष सराहना की। मंडल अध्यक्ष चंद्रभूषण द्विवेदी ने बताया कि हम लोग समाज की सेवा में हमेशा आगे बढ़कर गरीब असहाय लोगों की मदद हमेशा करते हैं। इस मौके पर जिला प्रभारी आईटी सेल, अतिरिक्त प्रभार जिला नियुक्ति प्रभारी विकास पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






