रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला व नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सूरज तिवारी, एनजीओ देहात इण्डिया से समन्वय बनाकर थाना एएचटी द्वारा आसाम रोड तिराहे से बाटी चोखा चौराहा के मध्य दुकानों, होटलों, मोटर मैकेनिक की दुकानों आदि में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया । अभियान के अंतर्गत 06 बाल श्रमिकों को बाटी चोखा चौराहा से रेस्क्यू किया गया तथा नियोक्ताओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। सभी 06 बाल श्रमिकों के माता-पिता से भविष्य मे बच्चों से श्रम न करवाने की हिदायत दी गई । थाना एएचटी टीम द्वारा सभी सेवायोजकों को भविष्य में बाल श्रम न कराने की हिदायत दी गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






