रिपोर्ट : रियाज अहमद
हज़रत सैय्यद सालार मक़सूद गाज़ी दरगाह के अध्यक्ष पद पर 15 वर्षों तक सेवा देने वाले सैय्यद शमशाद अहमद का हाल ही में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सैय्यद शमशाद अहमद को दरगाह शरीफ के विकास में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
अपने कार्यकाल के दौरान शमशाद अहमद ने दरगाह शरीफ के सौंदर्यीकरण और विस्तार में अभूतपूर्व भूमिका निभाई। उन्होंने परिसर के विस्तार, पानी की बेहतर व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं कीं। उन्होंने दरगाह शरीफ को न केवल भौतिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी समृद्ध बनाया। उनके प्रयासों से यह स्थान लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणादायक केंद्र बन गया।
शमशाद अहमद समाजसेवा में भी अग्रणी रहे। उन्होंने दरगाह के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की और समाज में परोपकार और मानवता की मिसाल पेश की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






