कर्मचारियों के समर्थन में उतरे मजदूर संगठन
-देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में निर्माण मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सीटू के देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में मंगलवार को निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेतृत्व में मजदूरों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सीटू महामंत्री इटावा मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए देश भर में चल रहे बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में सीटू के मजदूरों ने सरकार का विरोध किया। प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए निर्माण मजदूर यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, उपाध्यक्ष गोपाललाल महावर, अमोलक चंद और मजदूर नेता माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश की सबसे आवश्यक सेवा बिजली वितरण को निजी हाथों में देने के लिए पार्लियामेंट में बिल लाया गया है। इसके आधार पर केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा बिजली का निजीकरण कर इसे अपने चहेते पूंजीपतियों को देने का काम किया जा रहा है। इससे देश की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। देश का जो लाखों करोड़ का बिजली का व्यापार है, वह पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा और देश की जनता की भारी लूट होगी। इसके विरोध में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सीटू संगठन इन सभी क्रांतिकारी और संघर्षरत कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन करता है। पूरे देश में सीटू के लाखों मजदूरों ने उनके समर्थन में अपने-अपने कार्य स्थलों पर प्रदर्शन कर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
ये रहे प्रदर्शन करने वालों में शामिल
उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल लाल, अमोलक चंद, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, बबलू शेरावत, प्रेम पेंटर, किसान सभा कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश, यूनियन अध्यक्ष देवी शंकर महावर, महामंत्री मुरारीलाल बैरवा सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और सीटू सदस्य शामिल रहे। कार्यालय पर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






