जयपुर के सीटू राज्य कार्यालय में सेंटर ट्रेड यूनियन सीटू की राज्य कमेटी की विस्तारित मीटिंग राज्य अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। केंद्रीय कमेटी से सीटू राजस्थान के प्रभारी कामरेड एम साईं बाबू उपस्थित रहे।
राज्य महामंत्री कामरेड वीएस राणा ने संगठन द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की रिपोर्ट पेश की। कोटा जिले से कामरेड राकेश गालव और कामरेड मुरारी लाल बैरवा ने इटावा पीपल्दा क्षेत्र की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 31 दिसम्बर 2024 को केंद्र सरकार द्वारा बिजली का निजीकरण करने और बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपकर आमजनता पर पूजीपतियों की लूट की छूट के विरोध में उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन का आह्वान किया गया है। मीटिंग में हनुमानगढ़, सीकर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, कोटा उदयपुर, जोधपुर, अजीतगढ़ सहित अन्य जिले के साथियों ने भाग लिया।
मीटिंग में ये रहे मौजूद
मीटिंग में कामरेड रविन्द्र शुक्ला, कामरेड हरेंद्र सिंह, विजय सिंह तंवर, बाबूलाल लुगारिया, सुमित्रा चोपडा, बृजसुंदर जांगिड़, शेरसिंह शाक्य, आत्माराम, कालूराम सुथार, राजेंद्र कुमार, गोविन्द, हीरालाल सालवी, मदन गिरी, लखविंद्र, हरकेवलदीप सिंह सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन का प्रस्ताव
मीटिंग मे मजदूरों के मुद्दों को लेकर आगामी दिनों मे सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए मजदूरों और आमजनता मे सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
संगठन विस्तार के लिए बनाई नीति
इटावा कोटा सीटू महामंत्री व सीटू राज्य कमेटी सदस्य कामरेड मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार के लिए नीति बनाई गई। राज्य प्रभारी और सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड एम साईं बाबू ने सीटू की राष्ट्रीय कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय, कोलकाता में हुई मध्यावधि समीक्षा जनरल काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय, देश और प्रदेश की सरकार द्वारा मजदूर, किसान, खेत मजदूर के विरोध में किया जा रहे कार्यों, बिजली पानी के निजीकरण, चार लेबर कोड को केंद्र सरकार द्वारा लागू करने के लिए की जा रही तैयारी पर विस्तार से अपने विचार रखे। राज्य महामंत्री कामरेड वीएस राणा ने राज्य कमेटी के समक्ष लिखित में पिछली मीटिंग से लेकर अब तक किए गए कार्यों, मीटिंग में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की। भावी कार्यभार के बारे में लिखित में साथियों को अवगत कराया। महामंत्री द्वारा पेश की गई लिखित रिपोर्ट पर सभी जिलों से और फेडरेशन से आए साथियों ने अपने विचार रखें। सभी ने रिपोर्ट का समर्थन करते हुए मीटिंग में लिए गए निर्णयों को लागू करने की बात कही। कामरेड भंवर सिंह शेखावत ने अपने अध्यक्ष के उद्बोधन में देश और प्रदेश के वर्तमान हालात पर विस्तृत विचार रखे। सभी साथियों से संगठन को और मजबूत करने संगठन की सदस्यता बढ़ाने तथा मीटिंग में लिए गए निर्णय को अपने-अपने जिलों में और अपनी-अपनी यूनियन और संगठनों में लागू करने की बात कही।
मीटिंग में लिए गए निर्णय
मीटिंग में 31 दिसंबर 2024 को देश में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के खिलाफ पूरे राज्य में कार्यस्थल पर और जिला स्तर पर 1 घंटे का ब्रेक करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसे सभी यूनियनों को लागू करना है। 15 जनवरी 2025 से रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा और कामकाज की स्थिति को सुरक्षित करने के लिए 15 फरवरी 2025 तक अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद राज्य व जिला स्तर पर सम्मेलन किए जाएंगे। अप्रैल माह में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और निजीकरण के खिलाफ पर्चे वितरित कर रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा और आम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे । 8 फरवरी 2025 को एनसीआर क्षेत्र की मीटिंग रखने का निर्णय लिया गया। 9 फरवरी 2025 को कामगार महिला कोआर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग जयपुर में रखने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी जिलों से कामगार महिलाओं को भाग लेना है जिसका कोटा सर्कुलर में जिलेवार जारी किया जाएगा। 16 फरवरी 2025 को सभी सीमेंट यूनियन के साथियों की एक मीटिंग गोटन जोधपुर में रखी जाएगी। जिसमें तमाम यूनियनों के अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष को भाग लेना है। इस मीटिंग में केंद्रीय नेता भी भाग लेंगे। 1 व 2 मार्च 2025 को जयपुर में सभी यूनियन ऑन और राज्य कमेटी के मध्यावधि समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा मीटिंग में सभी राज्य पदाधिकारी, सभी राज्य कमेटी सदस्यों और सीटू की हर यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष को भाग लेना अनिवार्य है। सीटू राज्य कमेटी ने आज राजस्थान सरकार द्वारा जिन 9 जिलों को समाप्त करके वापस पुराने जिलों में मिला दिया है और तीन संभागों को भी वापस खत्म कर दिया है, इसके विरोध में प्रस्ताव पास किया गया तथा इसके विरोध में चल रहे आंदोलन में सीटू के साथियों को भाग लेने का आह्वान और निर्णय आज की राज्य कमेटी मीटिंग में लिया गया है। राज्य सरकार से इन जिलों को और संभागों को वापस बहाल करने की मांग का प्रस्ताव पास किया गया है। 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे राज्य में रैलियां निकालकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और समान काम के लिए समान वेतन की मांग करनी है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करनी है और उनके अधिकारों पर हो रहे हमलो को रोकने की मांग तथा शोषत पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय देने की मांग करने का निर्णय लिया गया है। आंगनबाड़ी में, मिडडे मील में काम करने वाली महिला साथियों तथा आशा वर्कर्स के रूप में काम करने वाली महिला साथियों की यूनियन की शीघ्र मीटिंग कर उनकी ग्रेजुएटी, वेतन बढ़ाने की मांग करने व इन सभी मुद्दों पर प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष के समापन भाषण के साथ मीटिंग समाप्त की गई।
[5:11 PM, 12/31/2024] Ahmed Siraj Farooqi: बिजली के निजीकरण से आमजन में आक्रोश
-कर्मचारियों के समर्थन में उतरे मजदूर संगठन
-देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में निर्माण मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कोटा/ इटावा।
सीटू के देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में मंगलवार को निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेतृत्व में मजदूरों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सीटू महामंत्री इटावा मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए देश भर में चल रहे बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में सीटू के मजदूरों ने सरकार का विरोध किया। प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए निर्माण मजदूर यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, उपाध्यक्ष गोपाललाल महावर, अमोलक चंद और मजदूर नेता माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश की सबसे आवश्यक सेवा बिजली वितरण को निजी हाथों में देने के लिए पार्लियामेंट में बिल लाया गया है। इसके आधार पर केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा बिजली का निजीकरण कर इसे अपने चहेते पूंजीपतियों को देने का काम किया जा रहा है। इससे देश की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। देश का जो लाखों करोड़ का बिजली का व्यापार है, वह पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा और देश की जनता की भारी लूट होगी। इसके विरोध में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सीटू संगठन इन सभी क्रांतिकारी और संघर्षरत कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन करता है। पूरे देश में सीटू के लाखों मजदूरों ने उनके समर्थन में अपने-अपने कार्य स्थलों पर प्रदर्शन कर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
ये रहे प्रदर्शन करने वालों में शामिल
उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल लाल, अमोलक चंद, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, बबलू शेरावत, प्रेम पेंटर, किसान सभा कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश, यूनियन अध्यक्ष देवी शंकर महावर, महामंत्री मुरारीलाल बैरवा सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और सीटू सदस्य शामिल रहे। कार्यालय पर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






