बहराइच के मरीमाता हनुमान मंदिर परिसर में लखीमपुर निघासन से पुष्कर गिरि डी सी बहराइच की अध्यक्षता में एक सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गयी बैठक में डी सी बहराइच पुष्कर गिरि ने सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में बच्चों को शिक्षा देनी है । प्रत्येक छात्र एवं छात्रा से रजिस्ट्रेशन करने के लिए 78 रू की दर से शुल्क जमा करना होगा।हर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को अस्थाई नियुक्ति के काल में 1200 रू की दर से तीन माह तक दिया जायेगा तीन माह पश्चात हर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को 10500 रू की दर से मानदेय दिया जाएगा प्रत्येक विकास खण्ड में एक एक बीसी होगा जो चार सुपरवाइजर को नियुक्त करेगा प्रत्येक सुपरवाइजर का एक निश्चित टारगेट होंगा जो प्रतिमाह 20 से22 केन्द्र संचालित करायेंगे सुपरवाइजर का मानदेय प्रशिक्षण समय 9600 रू की दर से दिया जायेगा सुपरवाइजर का प्रशिक्षण समय तीन माह तक रहेगा सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम फ्रगल फाउंडेशन ट्रस्ट से सम्बद्ध है आयोजित बैठक में परमजीत चतुर्वेदी डी सी बहराइच शुभम मिश्रा बी सी कैसरगंज बीरेंद्र त्रिपाठी बीरू बीसी फखरपुर रिसिया सुपरवाइजर हिना आशा यादव फखरपुर सुपरवाइजर पंकज मिश्रा अभिनन्दन अवस्थी अमरजीत जरवल सुपरवाइजर धनीराम शिवपुर ब्लाक के सुपरवाइजर चन्द्र मणि शुक्ला मन्जू शुक्ला आकाश कैसरगंज सुपरवाइजर जीवनलाल जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






