Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 23, 2025 5:59:01 PM

वीडियो देखें

महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन                              

महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन                                

महाराणा प्रताप राजकीय 

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और IQAC के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्र नाथ व्यास ने की।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कवीश कुमार शर्मा (एजीएम, क्षेत्रीय प्रबंधक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) और मुख्य वक्ता श्री मनोज कुमार सर्वा (मुख्य प्रबंधक, कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र) थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री भीष्म जोशी और श्री अंकुश पांडे (प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

मुख्य वक्ताओं ने वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड और उनके खतरों पर प्रकाश डालते हुए इससे बचने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित उपयोग और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने प्रतिभागियों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट उपयोग करने की सलाह दी।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कंचन वर्मा ने कुशलतापूर्वक किया। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी शंकाओं का समाधान पाया।

 

कार्यक्रम के समापन पर एक साइबर क्राइम पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मनु याग्निक ने प्रथम स्थान, तनीषा मीणा ने द्वितीय स्थान और मयंक सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र नाथ व्यास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें सभी वक्ताओं, सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी निर्मल देसाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक प्रोफेसर संदीप शर्मा, प्रो भारती मेहता, डॉ हेमलता महावार, डॉ अनिल चोहाडिया, डॉ कैलाश नाइमा, डॉ भारती वीरवाल, डॉ संजू बालोत , डॉ सुषमा लोट, प्रो अपेक्षा नागोरी उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *