बकाया भुगतान की मांग को लेकर 20 वें दिन भी जारी रहा जेके के मजदूरों का धरना
इटावा/ कोटा। कोटा की जेके फैक्ट्री का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में उठाने, मजदूरों को बकाया भुगतान कराने व फैक्ट्री को चालू कराकर कोटा संभाग के मजदूरों को रोजगार देने का मामला पिछले दिनों सरकार के सामने रखने वाले बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा का जेके फैक्ट्री की सीटू मजदूर यूनियन के नेताओं ने उनके आवास पर जाकर सम्मान कर आभार जताया।
सीटू के संभागीय मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 20वें दिन धरने का संचालन कामरेड उमा शंकर ने किया। जिन्होंने बताया कि कोटा की जेके फैक्ट्री के मजदूरों के दर्द को समझने और मजदूरों के बकाया भुगतान का मुद्दा विधानसभा में उठाने वाले बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा का जेके फैक्ट्री की तीनों मजदूर यूनियन के नेताओं ने जेके के तमाम मजदूरों की ओर से बून्दी जाकर विधायक का आभार जताया। साथ ही स्वागत कर आगे भी मजदूरों की आवाज विधानसभा में उठाने की बात की। उन्होंने बताया कि बून्दी विधायक ने सीटू कोटा और जेके के नेताओं को भरोसा दिलाया कि समय-समय पर जेके फैक्ट्री का मुद्दा विधानसभा में उठाया जायेगा। सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाकर मजदूरों का बकाया वेतन और ड्यूज ग्रेज्यूटी सरकार से दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
कामरेड उमाशंकर ने बताया कि धरने को चलते हुए 20 दिन हो गए हैं। लेकिन सरकार मजदूरों को उनका बकाया भुगतान करने की तैयारी करने के बजाए मजदूरों के आंदोलन को कुचलने की साजिश कर रही है। जब तक हमारा बकाया भुगतान नहीं होगा यह धरना जारी रहेगा। आने वाले दिनों में जेके फैक्ट्री के तमाम मजदूर होली का त्योहार भी इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर डटकर मनाएंगे।
इन्होंने किया विधायक सम्मान
सीटू मीडिया प्रभारी बैरवा ने बताया कि कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड खलील खान बून्दी, कामरेड अली मोहम्मद कोटा के मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा से मिले और विधानसभा में जेके फैक्ट्री के मजदूरों का मुद्दा उठाने के लिए आभार जताकर सम्मान किया।
20 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
20 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कालीचरण, गोपाल शर्मा, केदार जोशी, अली मोहम्मद, अशोक सिंह, वरिष्ठ मजदूर नेता योगेश चंद आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






