इटावा में 94 वें शहादत दिवस पर भगत सिंह सहित अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इटावा में रविवार को 94 वें शहादत दिवस पर क्रान्तिकारी अमर शहीदों को याद किया गया। शहीद स्मारक स्थित भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 94 वें शहादत दिवस पर भारत की नौजवान सभा के नेतृत्व में रविवार को प्रभात फैरी निकाली गई। साथ ही शहीदों के विचारों पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला। शहीद भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक ले जाकर समाजवाद की स्थापना के लिए इटावा-पीपल्दा क्षेत्र के नौजवानों, मजदूरों, किसानों छात्रों, महिलाओं को लामबंद करने का आह्वान किया गया।
प्रभात फैरी व श्रद्धांजलि सभा में ये रहे शामिल
प्रभात फैरी और श्रद्धांजलि सभा में नौजवान सभा के सयोजक रमेश चंद, शिक्षक संघ शेखावत के पूर्व उपाध्यक्ष बाबूलाल बलवानी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, किसान सभा सचिव कमल बागड़ी, अध्यक्ष महेंद्र सुमन, निर्माण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष देवीशंकर महावर, महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, कामरेड गोपाल लाल, अमोलक चंद, प्रेम पेंटर, रवि प्रकाश, द्वारका प्रसाद, देवीशंकर, बबलू शेरावत, बालमुकुंद बैरवा सहित दर्जनों नौजवान सभा, सीटू, किसान सभा के सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






