पूर्वांचल के देवरिया मझगाॅवा :स्वर्गीय रामचन्द्र जी रेस प्रतियोगिता पवहारी महाराज के पैकौली कुटी के परिसर मे दिन रविवार को रेस क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। जिसमे चार सौ मीटर की दौड़ निर्धारित की गयी थी। दौड़ मे सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे दस-दस का ग्रुप बनाकर दौड़ कराया गया जिसमे प्रथम विजेता बैजनाथ यादव पैकोली को पुरस्कार साईकिल दिया गया। व द्वितिय विजेता सत्यपाल देवरिया को डीस टीबी और तृतीय विजेता सुधीर चौरसिया खोराराम को मोबाईल, चतुर्थ अभिषेक यादव छपरा को दीवाल घड़ी, पंचम विजेता को दीपक पैकौली को रोटी मेकर दिया गया। प्रतियोगिता में सम्मानित राज नारायण उत्तर अधिकारी हनुमान मंदिर ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी पूर्व जैश्री यादव मंत्री, अवनीश यादव, विजय यादव,व्यास यादव अनुराग मिश्रा, प्रकाश मिश्र, अनिल शाही, ॠषि यादव, सदानन्द गौड़, शैलेश यादव, मन्टु चौहान, जितेन्द्र यादव, भुषण यादव, रमापति यादव आदि सम्मिलित रहे।
विकास कुमार गोंड//सदानंद गोंड कि रिपोर्ट देवरिया सदर से
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






