*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 47 वां जन्मदिन मनाया। *
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रिज़वान बरकाती ने नौमहला मस्जिद स्थित दरगाह हज़रत नासिर मियाँ साहब अलैह रहमा की दरगाह पर चादर पेश कर के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया अपने लोकप्रिय नेता के लिये लम्बी उम्र की दुआ की साथ ही उत्तर प्रदेश में पुन: सरकार बनने की अर्ज़ी लगायी।
उसके बाद श्री बरकाती ने 47 गरीब परिवारों को उनके घरों पर राशन की किट वितरण करायीं। इस मौक़े पर दरगाह के खादिम सूफी वसीम मियाँ साबरी व कमाल मियाँ नासरी,मुसतक़ीम अन्सारी,नवेद रज़ा खां आदि मौजूद रहे। खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8181888821
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






