बहराइच 22 अप्रैल। शासन द्वारा 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पचांयत दिवस एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ को और विशिष्ट रूप से मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद में राष्ट्रीय पंचायत दिवस को शासन के मंशानुसार मनाये जाने के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को निर्देश दिये गये है कि समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की विशेष एवं सुनियोजित बैठक आयोजित की जाय। इस बैठको में मा. सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधिगणों को आमंत्रित किये जाने के साथ-साथ जनपद एवं विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय। ग्राम पंचायत की बैठकों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ-साथ, ग्राम पंचायत की साफ-सफाई के साथ आदर्श ग्राम पंचायत के परिकल्पना पर भी चर्चा की जाय
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






