Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:19:11 AM

वीडियो देखें

मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने बयान जारी किया

मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने बयान जारी किया
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार लादेन मंसूरी की रिपोर्ट

मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने

बयान जारी किया

बरेली। हम जब तक एक दूसरे को इंसान नही समझे गे एक दूसरे का दुख दर्द नही बा टे गे तब तक हम इंसानों की श्रीखला से तो कम से कम दूरी ही रहे वेहता है ऐसे व्यक्ति दूसरों के लिए अत्यधिक घातक सिद्ध होते है आखिर क्यों नहीं समझते कि में इंसान हु तो सामने वाला भी इंसान है हम लोगो का जीवन सीमित है और एक दिन सबको मिर्त्यो को प्राप्त करना है एक इंसान को उसके जीवन में एक छड़ ऐसा जरूर मिलता है अपनी गलतियों का एहसास होता कि हमने किसके साथ गलत किया किसके साथ अच्छा किया पर उसके पास समय नही बचा होता है कि व ह अपने लिए गए गलत कामो की आपकी छ मा माग सके खैर क्या क्या करे अब मुझे लगता है कि जनता जागरूक हो चुकी है आने वाले 2022 के चुनाव में जनता एक अपनी सूझ बूझ का सही नि ण य देगी उन सब तकलीफों का जो उनके साथ राज्य सरकार ने किया है हम सब एक है कोई जाति धर्म नही हम सब हिन्दुस्तानी भाई है आखिर अहकर ब हु त है राज्य सरकार को जनता इस अह क़ार का सारा नशा उतार देगी। देश के अंदर ऐसी सरकार चल रही है जिसको यह ही नही मालूम के देश के लिए कौन सा कानून चलना चाहिए उनका उनको देश के लिए क्या कितना महत्वपूर्ण है कौन मुददे जरूरी है इस देश की सत्ता के ऊपर बैठ कर अजीबो गरीब फैसले ले रहे है इस देश के लोकतंत्र देश में सब का हक बराबर का अधिकार है में अपने प्रदेश और देशवासियों कहना चाहता हू की अपनी आंखें खोल लो हिन्दुस्तानियों व वक़्त है सब एक हो जाओ यह हम सब की लड़ाई है। हमे आपको अपने बच्चो का भविष्य देखना केंद्र सरकार हमे आपको धर्म के नाम से बाट रही है पर अब हम सब हिदुस्तानी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई है हमे धर्म में बाटने की कोशिश ना करें हम अपने अपने मजहब को मानने वाले है हमारे देश के नेता हमे मजहब के नाम से बाट ते है आपस में मजहब के नाम से लड़। ते जब की हमारी आस्था एक है हम सब ईश्वर को मानने वाले है ये राजनेतिक लोग चुनाव के वक्त मजहब के नाम की रोटी सेकते है उसके बाद 5/ साल तक सब भूल जाते कौन हिन्दू है कौन मुस्लिम है कौन सिख कौन ईसाई है इन्हे सिर्फ अपना वोट बैंक निकालना होता है हमें आपस में बांट कर ऐसी कमरे में कुर्सी पर बैठ कर आराम करना क्या किया केंद्र सरकार ने यू पी सरकार ने हमे बीच रोड पर लाकर खड़ा कर दिया भूखा प्यासा मरने के लिए किन किन हलातो से हम आप जिंदगी से लड़कर अपने परिवार वालो तक कैसे पहुंचे ये हम ही जानते है कितनी कठिनाइयों का सामना किया पर राज्य सरकार ने हमारी कोई मदद नही की किसी भी तरह कोई सहाय ता की हमारे भाई ब ह न महिलाएं प्रवासी भू ख प्यास से मरे कितने डंडे खाए केंद्र सरकार और यू पी सरकार के शासन में और जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो इन्हे हम गरीबों के वोट याद आ रहे है और अब घर घर अपने योगी सरकार करियेकर्ता को भेज कर वोट की माग कर रहे है ये ही काम लॉक डॉउन के समय घर घर अपने करिकर्ता को भेज कर मालूम करते किसी परिवार का कोई सदस्य कही किसी परेशानी में तो नहीं है जिस तरह वोट लेने के लिए घर घर जा रहे है इसी तरह घर घर खाने की सामग्री पहुंच वा ते इस महामारी जैसी बीमारी में लोग अपने अपने घरों में कैद रहे सरकार की जिम्मदारी ये है ना की ऐसी कमरों में बैठ कर आराम करना ऐसी चैम्बर में बैठना जनता के बीच आना होता है नेताओ को यह नही के विडियो कॉ्फ्रेंसिंग कर के बात कर लेना अरे कुछ दिन राजनीति ना कर के इंसानियत के नाते ही सही पर हमारे राज्य सरकार सब तरीके से। विफल हो गई। इस महामारी दौर में जिनके जज्बे को सलाम करना चाहिए वो हमारे देश के असली हीरो है पुलिस प्र सशान श हि दो का किसान भाइयो का आर्मी पर जो देश की सीमा पर तैनात खड़े है हमारी आपकी सुरक्षा के लिए इनको अपना आदर्श बनाओ अपने घरों की दीवारों पर उनका। फोटो लगाओ ये है हमारे देश के असली हीरो है फिल्मी कला कारो के नही नही

में उन तमाम लोगों को दिल से जैसे पुलिस प्र स शान और शहर के डॉक्टरों सफाई कर्मचारियों हर सरकारी अधिकारियों का तहदिल से उनका आभार व्यक्त करता हु जिन्होंने हमारी कदम कदम पर सुरक्षा की जिम्मेदारी को व खूबी अंजाम दिया और हमारे शहर रक्षा की आपका अपना भाई बेटा मो, मुस्तकीम अंसारी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *