बरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के ग्राम वल्ली निवासी महेश कुमार के भाई रुपेश उर्फ रवि प्रकाश की हत्या गुजरी 7 अप्रैल को गाव के दबंग युधिष्ठिर, सुरेन्द्र, रविंद्र ने खुलेआम ट्रैक्टर ट्राली सें आ रहे रुपेश को ट्रैक्टर ट्राली पर ही गोली मार कर हत्या कर दी थी
जिसकी सूचना थाना पुलिस को मौके से ही दी गई थी
थाना पुलिस शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है
शिकायती पत्र मे तीनो आरोपियों के नाम खोले गए है
पुलिस ने तीनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है
आपको बताते चलें कि ग्राम वल्ली के मृतक रुपेश के भाई महेश कुमार ने थाना शीशगढ़ मे अपने भाई रुपेश की हत्या करने मे युधिष्ठिर, सुरेन्द्र, रविंद्र को नामजद करते हुये मुकदमा दर्ज कराया है
मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस मुल्जिमों को थाने में ही बिठाए हुये है जेल नहीं भेज रही है
इधर पुलिस का कहना है आरोपियों के खिलाफ सुबूत मिलते ही जेल भेजा जाऐगा जो समझ सें परे की बात है
जब मृतक के भाई ने लिखित शिकायती पत्र मे तीनो आरोपियों के नाम खोले है और घटना भी घटी है फिर भी पुलिस किसतरह के सुबूत जुटाने में समय क्यू बिता रही हैं
मामला हत्या का है और मुकदमे मे भी नाम लिखाए गये है तीनो आरोपियों के तो पुलिस किसतरह के सुबूत चाहतीं है
गौर तलब है कि इस हत्याकांड में राजनीति की बू आ रही है पुलिस कहीं ना कहीं राजनीति के चक्कर में फसी हुई लग रही है
अब देखना ये होगा कि पुलिस एफआईआर के आधार पर ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आरोपियों को जेल भेज पाऐगी या राजनीति के चक्रव्यूह में ही फसी रहेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






